नारनौलः समाधान शिवरों में लोगों की समस्याओं का जल्द निदान करना सरकार का लक्ष्यः रणजीत सिंह
नारनाैल, 10 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना सरकार व प्रशासन का मुख्य लक्ष्य है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लग रहे समाधान शिवरों में भी लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है। खुद लोगों ने भी इस पहल को सराहा है। ऊर्जा मंत्री गुरूवार को पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवेदना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले इस बैठक में 13 मामले सुनवाई के लिए रखे गए जिनमें से 9 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया।
उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में हरियाणा में बहुत बड़ा बदलाव आया है। जुलाई अगस्त के मौसम में मौसम खराब होता है। इस दौरान भी बिजली अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे बिजली की अबाधित सप्लाई सुनिश्चित करें। इससे पहले जनपरिवेदना समिति की बैठक में सुनवाई करते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत बचीनी के रास्ते पर अवैध कब्जे के मामले में अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें जनपरिवेदना समिति की सदस्यों को साथ लेकर कमेटी मौका देखेगी तथा समस्या का समाधान सुझाएगी।
इसके अलावा गांव नागंतिहडी के सुबे सिंह की बिजली कनेक्शन से संबंधित शिकायत पर भी उन्होंने कमेटी को निर्देश दिए कि मौका देखकर उनकी समस्या का समाधान करवाया जाए। बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने अन्य नागरिकों की भी शिकायतें सुनीं। नारनौल शहर में जलभराव की समस्या के संबंध में उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नाले की सफाई के लिए पहले अवैध कब्जे हटवाए जाए। इस बैठक में अटेली के विधायक सीताराम यादव, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, जिला परिषद के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, बीजेपी जिला प्रधान दयाराम यादव आदि मौजूद रहे।
समरससमरससमरस
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।