वोट डालने में दिलचस्पी लें मतदाता: अनुराग अग्रवाल

वोट डालने में दिलचस्पी लें मतदाता: अनुराग अग्रवाल
WhatsApp Channel Join Now
वोट डालने में दिलचस्पी लें मतदाता: अनुराग अग्रवाल


चंडीगढ़,19 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से आह्वान किया है कि 25 मई, 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने में दिलचस्पी लें। लोकतंत्र में राजनीतिक पार्टियों और मतदाताओं की भागीदारिता जरूरी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को चुनाव कार्यालय पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य की राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक करोड़ 98 लाख 29 हजार 675 मतदाता आम चुनाव के दिन मतदान कर चुनाव का पर्व, देश का गर्व का हिस्सा बनें। अग्रवाल ने कहा कि 16 मार्च, 2024 को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी प्रत्याशियों व राजनीतिक पार्टियों को इसका पालना करना अनिवार्य है। उम्मीदवार जैसे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगा, तभी से उसके चुनावी खर्चे की गणना आरंभ हो जाएगी। उम्मीदवारों को अलग से बिल खाते का ब्यौरा देना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रतिभूति राशि 25 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 12 हजार 500 रुपये होगी।

अग्रवाल ने कहा कि नामांकन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को फॉर्म 26 एफिडेविट के रूप में भरकर देना होगा, जिसे नोटरी या क्लास वन मजिस्ट्रेट से सत्यापित करवाना होगा। स्टार कंपैनर के लिए वाहन के उपयोग के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से अनुमति लेनी होगी। चुनाव के दिन एक वाहन में चालक सहित अधिकतम पांच व्यक्तियों की अनुमति होगी। चुनाव रैलियों के लिए उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी स्थान निर्धारित करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने कुछ मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किए हैं, जिनमें वोटर हेल्पलाइन, सक्ष्म ईसीआई, सी विजिल, वोटर टर्न आउट, अपने प्रत्याशी के बारे में जाने शामिल है। इन एप्लीकेशन से मतदाताओं को घर बैठे तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाने की सुविधा दी गई है। प्रदेश में कुल 19 हजार 812 मतदान केन्द्र स्थापित होंगे, जिनमें सभी मूलरूप जन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी से वरिंदर गर्ग, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से तलविंद्र सिंह व आरडी सैनी, आम आदमी पार्टी की ओर से सुश्री वीनस मलिक, जननायक जनता पार्टी से राम नारायण यादव और इनेलो की ओर से सत्यव्रत ने भी भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story