हरियाणा से 55 दिन बाद हटी चुनाव आचार संहिता

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 10 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के गठन को लेकर 55 दिन बाद गुरुवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

चुनावी दंगल में प्रत्याशियों ने खूब जोर-अजमाइश की, जिसमें से निर्धारित 90 प्रत्याशियों को ही जनता ने चुनकर विधानसभा भेजा। प्रदेश में 16 अगस्त को चुनावों का ऐलान हुआ था। प्रदेश में तकरीबन डेढ़ महीने से ज्यादा समय आचार संहिता लागू रही।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही प्रदेश में लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता हट गई है। अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना जारी की है, जिसकी एक-एक प्रति भारत सरकार के कैबिनेट सचिव राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली, मुख्य सचिव हरियाणा और मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा को आवश्यक सूचनार्थ भेजी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story