हरियाणा फायर ब्रिगेड को मिलीं 40 अग्निशमन बाइक

हरियाणा फायर ब्रिगेड को मिलीं 40 अग्निशमन बाइक
WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा फायर ब्रिगेड को मिलीं 40 अग्निशमन बाइक


उपमुख्यमंत्री ने 40 अग्निशमन बाइकों को झंडी दिखाकर किया रवाना

शिक्षण संस्थानों व उद्योगों में अग्निशमक यंत्रों की जांच का दिया आदेश

चंडीगढ़, 8 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को पंचकूला के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से सात जिलों के 40 अग्निशमन बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शेष 60 बाइक भी जल्द ही अन्य जिलों को सौंप दी जाएंगी। हीरो मोटर कारपारेशन ने यह बाइकें सीएसआर के तहत दी हैं।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री को अग्शिमन व आपातकाल सर्विंस के डायरेक्टर जनरल डॉ. यशपाल सिंह ने विभाग के कार्य और समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने करनाल, पानीपत, कुरूक्षेत्र, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, जींद और हेड क्वार्टर से आए हुए फायर अधिकारियों से अग्निशमन व आपातकाल की स्थिति से निपटने और सिस्टम को और बेहतर करने के लिए चर्चा की और अधिकारियों से सुझाव लिए। उन्होंने अग्निशमन अधिकारियों की मांगों को भी जल्दी ही पूरा करने का आश्वासन दिया।

उपमुख्यमंत्री ने अग्शिमन व आपातकाल सर्विंस के अधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्र में गंभीरता से कार्य करने और अग्निशमन विभाग के मुताबिक फायर सिस्टम को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जिलों में शिक्षण संस्था, विश्वविद्यालय, कालेज, पेट्रोल, उद्योगों, मैरिज बैंकवेट हाल का निरीक्षण करने और फायर सिस्टम को चैक करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी संस्था या उद्योग के फायर सिस्टम खराब हैं तो उन्हें 30 दिन का नोटिस देकर फायर सिस्टम दुरुस्त करने को कहें।

उपमुख्यमंत्री ने अग्शिमन व आपातकाल सर्विंस के डायरेक्टर जनरल को विभाग की जर्जर पड़ी इमारतों का एस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत को कहा ताकि उन इमारतों की मरम्मत करवाई जा सके। उन्होंने फायर एंड इमरजेंसी सविर्सिज के डायरेक्टर जनरल को सभी जिलों के लिए 25 लाल बोलेरो खरीदने के भी निर्देश दिए ताकि समय पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचकर किसी अनहोनी घटना को होने से रोक सके।

इस अवसर पर अग्निशमन व आपातकाल सर्विंस के डायरेक्टर जनरल डॉ. यशपाल सिंह और अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, टैकनिकल डिप्टी डायरेक्टर गुलशन कालरा, हीरो सीएसआर के सीनीयर मैनेजर राकेश पटेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story