फैक्टरी से लेकर दुकान तक हो शराब की हर बार कोड स्कैनिंग: दुष्यंत

फैक्टरी से लेकर दुकान तक हो शराब की हर बार कोड स्कैनिंग: दुष्यंत
WhatsApp Channel Join Now
फैक्टरी से लेकर दुकान तक हो शराब की हर बार कोड स्कैनिंग: दुष्यंत


उपमुख्यमंत्री ने की आबकारी विभाग के अधिकारियों के संग बैठक

डिस्टिलरीज में फ्लो-मीटर के लिए मांगी स्टेटस रिपोर्ट

चंडीगढ़, 8 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शराब की फैक्टरी से लेकर गोदाम और दुकान तक इस प्रकार से स्कैनिंग की जानी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। उन्होंने डिस्टलरीज और शराब ठेकेदारों पर लगाए गए जुर्माने की बकाया राशि को भी जल्द से जल्द वसूलने के निर्देश दिए हैं।

उप मुख्यमंत्री सोमवार को चंडीगढ़ में आबकारी विभाग की शराब की ट्रैक एंड ट्रेस प्रक्रिया को लेकर एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। पिछले दिनों हरियाणा के पानीपत व यमुनानगर में जहरीली शराब से कई लोगाें की मौत होने के बाद उपमुख्यमंत्री लगातार विभागीय अधिकारियों से रिपोर्ट ले रहे हैं। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिस्टिलरीज में शराब बनने से लेकर, गाड़ी में लोड होने और गोदाम तक पहुंचने में प्रत्येक प्वाईंट पर बार-कोड की स्कैनिंग होनी चाहिए।

उपमुख्यमंत्री चौटाला ने डिस्टिलरीज में फ्लोमीटर लगाने के बारे में रिपोर्ट लेते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नियमों की अवहेलना करने वाले कुछ ठेकेदारों पर लगाई गई पैनल्टीज के मामले में पूछताछ करते हुए कहा कि बकाया एरियर को जल्द से जल्द रिकवर किया जाए। दुष्यंत चौटाला ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ट्रैक एन्ड ट्रेस समेत अन्य नई तकनीकों बारे जिलों के डीईटीसी से भी फीडबैक लें और सकारात्मक फीडबैक मिलने पर पूरे स्टेट में लागू किया जा सकता है। हरियाणा की विभिन्न डिस्टलरीज से कई देशों को निर्यात की जाने वाली शराब तथा अल्कोहल के बारे में भी जानकारी ली और इस संबंध में उचित दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह कल्याण, आयुक्त अशोक कुमार मीणा, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादू , आबकारी विभाग के कलेक्टर आशुतोष राजन के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story