कार्यभार संभालने से पहले डीजीपी ने पिता को कुर्सी पर बिठाकर लिया आशीर्वाद

WhatsApp Channel Join Now
कार्यभार संभालने से पहले डीजीपी ने पिता को कुर्सी पर बिठाकर लिया आशीर्वाद


चंडीगढ़, 01 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अजय सिंघल ने पदभार ग्रहण करने से पूर्व अपने 85 वर्षीय पिता ओमप्रकाश सिंघल को सम्मानपूर्वक कुर्सी पर बैठाया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। यह दृश्य उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अत्यंत भावुक एवं प्रेरक बन गया।

इस अवसर पर डीजीपी अजय सिंघल स्वयं भावुक हो उठे। जीवन के इस महत्वपूर्ण क्षण में पिता का आशीर्वाद लेकर उन्होंने यह संदेश दिया कि सर्वोच्च पद पर पहुंचने के बाद भी संस्कार, विनम्रता और पारिवारिक मूल्यों का स्थान सर्वोपरि रहता है। यह क्षण प्रशासनिक मर्यादा के साथ-साथ भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं का भी सजीव प्रतीक बना। इस भावनात्मक अवसर पर उनके पुत्र भी उपस्थित थे, जो अपनी दो बहनों से छोटे हैं। तीन पीढिय़ों की उपस्थिति ने इस क्षण को और अधिक अर्थपूर्ण बना दिया, जहां अनुभव, संस्कार और उत्तरदायित्व एक ही मंच पर दिखाई दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story