हरियाणा : डीजीपी ने दो सप्ताह में निलंबित किए एक सौ जांच अधिकारी

हरियाणा : डीजीपी ने दो सप्ताह में निलंबित किए एक सौ जांच अधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा : डीजीपी ने दो सप्ताह में निलंबित किए एक सौ जांच अधिकारी


चंडीगढ़, 15 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के निर्देश के बावजूद अभी तक जांच को लटकाने वाले सभी 372 अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई है। इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने की समय सीमा पूरी होने के बाद पुलिस महानिदेशक ने गृहमंत्री से और समय मांग लिया है। अब तक गृह मंत्री के आदेश पर 372 में से करीब 100 जांच अधिकारियों को ही निलंबित किया है, जबकि 272 आईओ की रिपोर्ट तैयार करने पर काम चल रहा है।

गृह मंत्री अनिल विज लंबे समय से अधिकारियों के विभिन्न मामलों की जांच को लटकाए जाने पर पुलिस अधिकारियों को घेर रहे हैं। कई बार चेतावनी के बाद गृहमंत्री ने 23 अक्टूबर को पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को पत्र लिखकर प्रदेश के 372 जांच अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए थे। इनमें कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के अधिकारी शामिल हैं।

मंत्री विज के इन आदेशों से पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई से महीनों से पेडिंग केसों में जांच अधिकारियों की ओर से कार्रवाई करते हुए धड़ाधड़ कोर्ट में चालान पेश किए जा रहे हैं। यही नहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के भी पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मुख्यालय में 272 जांच अधिकारियों की रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है। हालांकि यह रिपोर्ट महज तीन दिन के भीतर देनी थी लेकिन इसकी समय सीमा पूरे हुए दो सप्ताह बीत चुके हैं।

पुलिस महानिदेशक ने प्रत्येक जिले के एसपी से उसके क्षेत्र के जांच अधिकारी के बारे में रिपोर्ट मंगवाई गई है। जिलों से आने वाली इस रिपोर्ट को पुलिस मुख्यालय में तैयार करके गृहमंत्री को दिया जाएगा। त्योहारी सीजन के चलते जिलों की पुलिस काफी व्यस्त रही है, जिसके चलते पुलिस महानिदेशक ने यह रिपोर्ट देने के लिए गृह मंत्री से अब और समय मांगा है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story