प्रदर्शनकारियों के बैरीकेडिंग तोड़ने पर पुलिस ने की कार्रवाई: डीजीपी

प्रदर्शनकारियों के बैरीकेडिंग तोड़ने पर पुलिस ने की कार्रवाई: डीजीपी
WhatsApp Channel Join Now
प्रदर्शनकारियों के बैरीकेडिंग तोड़ने पर पुलिस ने की कार्रवाई: डीजीपी


किसानों के पथराव में दो डीएसपी सहित 24 पुलिसकर्मी हुए घायल

हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में

चंडीगढ़,14 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और बैरीकेड तोड़ने का प्रयास किया लेकिन हरियाणा पुलिस ने कम से कम बल का इस्तेमाल कर स्थिति को नियंत्रण में रखा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पथराव में दो डीएसपी सहित 24 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

किसान आंदोलन को लेकर पंजाब सरकार के हरियाणा पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जताए जाने के बाद अब दोनों राज्यों की सरकारें व आला प्रशासनिक अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं। फील्ड के अधिकारियों से रिपोर्ट लेने के बाद डीजीपी ने बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों को बताया कि मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने शंभू व खनौरी सीमा पर बैरीकेडिंग तोड़ते हुए पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने कम से कम बल का प्रयोग करके उन्हें नियंत्रित कर लिया था। इस हंगामे के दौरान दो डीएसपी समेत 24 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं कुछ किसानों को भी चोटें आई हैं।

डीजीपी ने कहा कि बुधवार को सभी सीमाओं पर स्थिति नियंत्रण में रही है। मौजूदा हालतों को देखते हुए आज भी कुछ रूट डायवर्ट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्री पंचकूला, बरवाला, दो सदका, बराड़ा ,बबैन, लाडवा, पिपली, कुरूक्षेत्र के रास्ते अथवा पंचकूला, बरवाला, यमुनानगर (एनएच-344) , लाडवा, इंद्री, करनाल होते हुए दिल्ली पहुंचे। इसी प्रकार, दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए करनाल, इंद्री, लाडवा, यमुनानगर (एनएच-344), बरवाला, पंचकूला होते हुए अथवा करनाल, पिपली, लाडवा, बबैन, बराड़ा, दो-सडक़ा, बरवाला, पंचकूला होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हिसार व सिरसा से चंडीगढ़ जाने वाले यात्री कैथल (152-डी), पेहवा से कुरुक्षेत्र होते हुए बबैन,बराड़ा, दो सदका, बरवाला होते हुए पंचकूला पहुंच सकते हैं। इसी प्रकार, रेवाड़ी, नारनौल, जींद से आने वाले यात्री कैथल से पेहवा, कुरुक्षेत्र, लाडवा, बबैन, बराड़ा, दो सडका से पंचकूला पहुंच सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story