डायल 112 पर अभद्रभाषा का प्रयोग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: जीडीपी

डायल 112 पर अभद्रभाषा का प्रयोग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: जीडीपी
WhatsApp Channel Join Now
डायल 112 पर अभद्रभाषा का प्रयोग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: जीडीपी


दिसंबर माह में आठ सौ ने की महिला पुलिसकर्मियों से अभद्रता

फोन करने वाले महिलाओं के साथ करते हैं अभद्र भाषा का प्रयोग

चंडीगढ़ 14 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस की हेल्पलाइन हरियाणा 112 पर तैनात महिलाकर्मी से अपमानजनक भाषा में बात करने वाले लोग सतर्क हो जाएं क्योंकि ऐसा करना अब उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित बैठक के दौरान डायल 112 की कार्यप्रणाली को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में हरियाणा 112 पर तैनात महिला कर्मचारियों के साथ फोन पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले लोगों से निपटने को लेकर भी चर्चा की गई।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों से इस प्रकार का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। बैठक में इस विषय में रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि ऐसा करने वाले लोगों के फोन पर पहले वार्निंग मैसेज भेजा जाता है और 24 घंटे के लिए उसकी कॉल ब्लॉक कर दी जाती है। इसके अलावा, संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल पर इसकी सूचना दी जाती है, जिसके बाद व्यक्ति की लोकेशन ट्रैक करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

हाल ही में लाडवा पुलिस थाने, कुरुक्षेत्र में एक एफआईआर दर्ज की गई है और आगे भी ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आंकड़े सांझा करते हुए बताया गया कि जून 2023 में इस प्रकार के 6135 फोन प्राप्त हुए थे जो नवंबर 2023 में घटकर 2794 तक पहुंच गए है। 12 दिसंबर तक हरियाणा 112 को इस प्रकार की 807 कॉल प्राप्त हुई है जिनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इसी प्रकार बैठक में पुलिस महानिदेशक ने महिला सुरक्षा को लेकर शुरू किए गए ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि रात्रि के समय सफर करने वाली महिलाओं को उसके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचने के लिए टिप मॉनिटरिंग सिस्टम की शुरुआत की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील /सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story