पहलगाम हमले के बाद हरियाणा सरकार सतर्क

WhatsApp Channel Join Now

मुख्य सचिव ने की सभी जिला उपायुक्तों व एसपी की बैठक

प्रदेश में पुलिस की गश्त बढ़ाने व सीआईडी को मजबूत करने के निर्देश

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हरियाणा में सरकार सतर्क हो गई है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की।

मुख्य सचिव रस्तोगी ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परस्पर सौहार्द और सामाजिक एकता को भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। बैठक के दौरान गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से कई निर्देश जारी किए। उन्होंने जिला प्रशासन से गश्त बढ़ाने, स्थानीय खुफिया जानकारी जुटाने के तंत्र को दुरुस्त करने और संभावित संवेदनशील क्षेत्रों पर निरंतर निगरानी बनाए रखने का आह्वान किया।

डॉ. मिश्रा ने विशेष रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि गलत सूचना फैलाने वाले या सांप्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द को बिगाडऩे की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा।

डॉ. मिश्रा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की पूर्ण सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित की जाए। जिला प्रशासन शैक्षणिक संस्थानों के निकट संपर्क में रहे ताकि छात्रों में सुरक्षा सम्बन्धी किसी भी चिंता को दूर किया जा सके। डॉ. सुमिता मिश्रा ने ये भी निर्देश दिए कि नियमित रूप से कानून और व्यवस्था का आकलन किया जाए और किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए आकस्मिक योजना तैयार रखी जाए।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बैठक के दौरान सभी जिला पुलिस प्रमुखों को संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और उन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आपसी समझ को बढ़ाने और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर शांति समितियों को फिर से सक्रिय करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ये समितियां समुदायों के बीच संवाद को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और संवेदनशील समय में तनाव को कम करने के लिए एक सेतु का काम कर सकती हैं। बैठक में एडीजीपी, सीआईडी सौरभ सिंह, गृह विभाग की सचिव गीता भारती और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story