पलवल में हरियाणा पुलिस जवान की मौत
पलवल, 17 अक्टूबर (हि.स.)। पलवल में हरियाणा पुलिस के हवलदार की बीमारी के चलते अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जिले के मुंडकटी थाना में तैनात हवलदार शुगर व हाई बीपी की बीमारी के चलते पिछले कई दिन से अस्पताल में दाखिल था, जिसकी मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद हवलदार के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।
मृतक हवलदार के बेटे अंकित ने बताया कि उनके 54 वर्षीय पिता रमेश कुमार पिछले 30 वर्ष से हरियाणा पुलिस में नौकरी कर रहे थे। फिलहाल उनके पिता पलवल मुंडकटी थाने में तैनात थे और परिवार पुलिस लाइन पलवल में रहता है, मूलरुप से वे हिसार के बरवा गांव के रहने वाले है। अंकित ने बताया कि उनके पिता को शुगर व हाई बीपी की बीमारी थी। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी, जिसके चलते पलवल के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया हुआ था। लेकिन उपचार के दौरान अस्पताल में उनके पिता की मौत हो गई। गुरुवार को उनके पिता का जिला नागरिक अस्पताल पलवल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।