कांग्रेस ने पांच पूर्व विधायकों समेत आठ को पार्टी से निकाला

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 28 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस ने एक बार फिर पार्टी के बागियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। कांग्रेस ने दूसरे दिन भी पांच पूर्व विधायकों समेत आठ नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। इससे पहले शुक्रवार को पार्टी ने 13 नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की थी।

कांग्रेस हाईकमान की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने शनिवार को बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक शारदा राठौर, पानीपत शहर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी, आरक्षित सीट नीलोखेड़ी से पूर्व विधायक राजकुमार वाल्मीकि, हथीन से पूर्व विधायक हर्ष कुमार और तिगांव से पूर्व विधायक ललित नागर को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। इसके अलावा पूंडरी में सतबीर भाना, बरौदा में पीसीसी डेलीगेट सदस्य डॉ.कपूर नरवाल, उचाना कलां में विरेंद्र गोगडिय़ा को पार्टी से निकाला गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story