फरीदाबाद गैंग रेप की फास्ट ट्रैक काेर्ट में हाे सुनवाई : राव नरेंद्र सिंह

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 31 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के फरीदाबाद में महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर विपक्षी दल कांग्रेस आक्रामक हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने इसे भाजपाराज में कानून-व्यवस्था के पूर्ण पतन का जीता-जागता प्रमाण बताया है।

राव नरेंद्र सिंह ने बुधवार काे जारी एक बयान में कहा कि लिफ्ट देकर कार में बैठाकर महिला के साथ दुष्कर्म करना, घंटों तक घुमाना और फिर सडक़ पर फेंक देना। यह घटना सरकार की नाकामी को उजागर करती है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर हुई इस वारदात में विवाहित महिला को लिफ्ट के बहाने ईको वैन में बैठाया गया। आरोपियों ने चलती वैन में करीब 2-3 घंटे तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, मारपीट की और फिर चलती गाड़ी से सडक़ पर फेंक दिया। पीडि़ता को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जिनमें टांके लगे हैं। वह फिलहाल निजी अस्पताल में भर्ती है।

राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि यह घटना महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो सरकार किस बात का दावा कर रही है। पुलिस-प्रशासन की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है।

राव नरेंद्र सिंह ने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि दोषियों की फौरन गिरफ्तारी कर फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो। पीडि़ता को उचित मुआवजा और पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story