कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को पानीपत पुलिस ने हिरासत में लिया, हुड्डा ने छुड़वाया
-एट होम कार्यक्रम से पहले रेस्ट हाउस में बैठाया
-विधायक के कपड़ों पर पुलिस ने जताई आपत्ति
चंडीगढ़, 26 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पहले उनके पहनावे पर आपत्ति जताते हुए फरीदाबाद पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह में जाने से रोक दिया और बाद में राज्यपाल के एट होम कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पानीपत पहुंचे शर्मा को पानीपत पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस बीच नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पानीपत पहुंचे और उन्हें पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर ले गए।
नीरज शर्मा पिछले कई दिनों से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए अनुदान राशि जारी नहीं करने पर विरोध जताते हुए चंडीगढ़ में सांकेतिक कफन धारण कर लिया था। नीरज शर्मा द्वारा पहने गए सफेद कुर्ते पर उनके हलके की समस्याओं की फोटो लगे हुए हैं। फरीदाबाद पुलिस के छोड़ने के बाद शुक्रवार को नीरज शर्मा पानीपत में राज्यपाल द्वारा आयोजित एट होम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे।
फरीदाबाद एनआईटी विधायक के पास बाकायदा राज्यपाल की तरफ से भेजा गया निमंत्रण पत्र था। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले ही पानीपत पुलिस ने नीरज शर्मा को रोक लिया। इसके बाद पुलिस के अधिकारी पहले उन्हें असंध नाके पर ले गए। फिर डिटेन कर उन्हें पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस लाया गया।
नीरज शर्मा के डिटेन का पता चलते ही पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी रेस्ट हाउस पहुंच गए। हुड्डा रेस्ट हाउस से नीरज शर्मा को हाथ पकड़कर बाहर ले आए और पुलिस अधिकारियों पर भड़कते हुए कहा कि आप विधायक को रोक सकते हो क्या। इसके बाद नीरज को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। मौके पर मौजूद डीएसपी नरेंद्र कादियान ने एसपी अजीत सिंह शेखावत की बात हुड्डा से कराई। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गेट पर चेकिंग के दौरान नीरज को रोका जा सकता था लेकिन बीच रास्ते से विधायक को डिटेन करना बिल्कुल गलत है।
नीरज शर्मा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज मेरा कत्ल भी करवाया जा सकता था। पुलिस ने उनका फोन भी छीन लिया। पानीपत में रह रहे उनके रिश्तेदारों को भी मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।