हरियाणा में कांग्रेस ने शुरू किया मनरेगा बचाओ संग्राम
चंडीगढ़, 05 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के मूल स्वरूप को बदलने पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। सोमवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की शुरुआत की गई।
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने पार्टी के सांसदों, विधायकों तथा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), जिसे वर्ष 2005 में यूपीए सरकार द्वारा लागू किया गया था, एक ऐतिहासिक कानून है जो प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति वर्ष कम से कम 100 दिनों का रोजगार का कानूनी अधिकार देता है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण रोजगार को सुनिश्चित करने और मनरेगा के मूल उद्देश्य की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा मनरेगा बचाओ अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से हम जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत पीसीसी स्तर की तैयारी बैठकें होगी, जिला स्तरीय प्रेस वार्ता की जाएगी, एक दिन के उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध किया जाएगा, पंचायत स्तर पर भी जनसंपर्क साध कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। वार्ड स्तर पर शांतिपूर्वक धरना होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि फंड में कटौती, भुगतान में देरी, काम के दिनों में कमी और मनमाने प्रतिबंधों के कारण गरीब, दलित, आदिवासी, महिलाएं और अन्य वंचित वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। विभिन्न सरकारी रिपोर्टों के अनुसार लगभग 60 प्रतिशत से अधिक मनरेगा मजदूरी भुगतान में देरी हो रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने वक्तव्य में बताया कि भाजपा सरकार किसी न किसी बहाने से आमजन को परेशान करने में लगी है। मनरेगा का मूल स्वरूप बदलकर यह भ्रष्ट लोग ग्रामीण, गरीब, वंचित, महिला एवं जरूरतमंदों के मुंह से निवाला छीनने के प्रयास में है। कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा योजना का स्वरूप बहुत सोच समझकर तैयार किया था ताकि इससे ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था में सुधार आ सके, महिलाओं को अपने घर के पास ही रोजगार उपलब्ध हो सके, ताकि महिलाओं को काम की तलाश में भटकना न पड़े।
इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सतपाल ब्रहमचारी, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल सिंह मलिक एवं चौधरी उदय भान, चौधरी रामकिशन गुर्जर, जितेंद्र कुमार भारद्वाज, सुरेश गुप्ता, सांसद वरुण चौधरी, सतपाल ब्रह्मचारी एवं जयप्रकाश के अलावा पार्टी के विधायक, हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुधा भारद्वाज, मीडिया इंचार्ज संजीव भारद्वाज समेत तमाम नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

