चुनाव पूर्वानुमानाें के बाद कांग्रेस में सीएम पद के लिए तेज हुआ घमासान
-हिसार के सांसद बोले, विधायकों की अनुशंसा पर हुड्डा बनेंगे सीएम
चंडीगढ़, 06 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में मतदान के बाद परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आने की संभावना के बाद मुख्यमंत्री पद काे लेकर लाॅबिंग तेज हाे गई है। हालांकि, रणदीप सुरजेवाला इस मामले में खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन कई नेता खुलकर हुड्डा के समर्थन में आ गए हैं। चुनाव के बाद रविवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक आवास पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। हिसार के सांसद खुलकर हुड्डा के समर्थन में आए और उन्होंने साफ किया कि विधायकों की अनुशंसा पर हुड्डा का सीएम बनना तय है।
हिसार के सांसद जयप्रकाश जेपी ने अन्य सभी दावेदारों के दावे को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई भी नेता विधायकों की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री बनता है। जेपी ने कहा कि अब कोई आशंका नहीं रही है कि हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जनता का नेता अगर कोई है तो वह केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं। सीएम पद की दूसरी दावेदार कुमारी सैलजा शनिवार की रात सालासर में माथा टेकने के बाद वापस लौट आई। आज उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की जयंती पर उन्हें नमन किया। इसके बाद कुमारी सैलजा ने चुनाव प्रचार की झलकियों का एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि उत्थान और उन्नति की राह पर, एकजुट होकर बनाएंगे बेहतर हरियाणा।
इस बीच एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा का मुख्यमंत्री कौन होगा यह कांग्रेस हाईकमान तय करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कांग्रेस की 60 से अधिक सीटें आने का दावा करते हुए कहा कि पार्टी में वह तथा भूपेंद्र सिंह हुड्डा वरिष्ठ हैं। इस नाते से दोनों का नाम आना स्वाभाविक है। इसके बावजूद कांग्रेस में हाईकमान का फैसला हमेशा मान्य होता है। अब ज्यादा समय नहीं बचा है जब इस तरह के सवालों पर विराम लग जाएगा।
कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के तीसरे दावेदार रणदीप सुरजेवाला ने प्रचार के दौरान ज्यादातर समय अपने बेटे आदित्य सुरजेवाला के चुनाव में दिया है। सुरजेवाला आज सुबह धार्मिक शक्तिपीठ केदारनाथ पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना में कुछ समय व्यतीत किया। हरियाणा में मतगणना में जहां एक दिन का समय बचा है वहीं एग्जिट पोल ने कांग्रेसियों की धडक़नें तेज कर दी हैं।
-----------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।