नायब सैनी ने सपत्नीक असम के कामाख्या मंदिर में की पूजा-अर्चना
चंडीगढ़, 14 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्नी सुमन सैनी के साथ असम की राजधानी गुवाहटी के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे। गुवाहटी पहुंचने पर असम एवं त्रिपुरा के संगठनमंत्री रविंद्र राजू और असम सरकार में कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने नायब सैनी का स्वागत किया।
कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। किसी प्रकार की अड़चनों, अवरोधों को समाप्त करने तथा नकारात्मक शक्तियों को नष्ट करने के लिए पूजा की जाती है। कामाख्या मंदिर में पूजा के बाद नायब सिंह ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मां के दर्शन करने का सौभाग्य मिलता है। मैं चुनाव के पहले भी आया था और चुनाव के बाद भी मैं मां के दर्शन करने आया हूं। मैं हरियाणा प्रदेशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।