हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में फ्री होगा डायलिसिस
-कार्यभार संभालते ही सीएम सैनी की पहली घोषणा
चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया। सचिवालय में पहुंचने पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
पदभार संभालने के बाद पहले फैसले में सीएम सैनी ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में गंभीर किडनी रोगियों को फ्री डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेजों में भी इस फ्री सुविधा का लाभ मिलेगा। नायब सैनी ने कहा कि इस बारे में संबंधित विभागों द्वारा ड्राफ्ट तैयार करके अधिसूचना जारी करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सैनी पूर्व की भांति सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल पर ही बैठेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यभार संभालने के बाद प्रदेश के सभी नवनियुक्त मंत्रियों को भी कार्यालय अलाट कर दिए गए।
सचिवालय की आठवीं मंजिल पर होंगे ज्यादातर मंत्री
मंत्री कार्यालय फ्लोर
अनिल विज कमरा नंबर 32 08
कृष्ण लाल पंवार कमरा नंबर 34 08
महिलापाल ढांडा कमरा नंबर 42 05
राव नरबीर सिंह कमरा नंबर 39 08
विपुल गोयल कमरा नंबर 49 08
श्याम सिंह राणा कमरा नंबर 47 08
रणबीर गंगवा कमरा नंबर 43-ए 08
कृष्ण कुमार बेदी कमरा नंबर 24 08
श्रुति चौधरी कमरा नंबर 31 08
आरती राव कमरा नंबर 43-सी 08
राजेश नागर कमरा नंबर 30 09
अरविंद शर्मा कमरा नंबर 40 05
गौरव गौतम कमरा नंबर 47 05
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।