हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लुधियाना के चरण कंवल साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लुधियाना के चरण कंवल साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका


-प्राचीन मुक्तेश्वर शिव मंदिर चहिला में भी किया जलाभिषेक

चंडीगढ़, 11 जनवरी (हि.स.)। पंजाब दौरे पर गए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को लुधियाना जिला के माछीवाड़ा स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब पहुंचकर माथा टेका और गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस पवित्र स्थल पर आकर वे स्वयं को अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह वही ऐतिहासिक स्थान है जहां दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने आकर कठोर तपस्या की थी और देश व समाज को धर्म, साहस और मानवता की शिक्षा दी थी। उन्होंने कहा कि गुरुओं ने सदैव समाज और देश की भलाई के लिए संघर्ष किया और महान बलिदान दिए। हमें उनकी शिक्षाओं और उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चरण पड़े और उन्होंने यहां रहकर समाज को दिशा दी, ऐसे पावन स्थल को नजदीक से देखने और शीश नवाने का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर गुरुओं ने कुर्बानियां न दी होती, तो आज हमारा इतिहास कुछ और ही होता। गुरुओं ने किसी एक वर्ग के लिए नहीं बल्कि सर्व समाज और पूरे देश के लिए संघर्ष किया और बलिदान दिया। एक अन्य प्रश्न पर नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए गलत बयानबाजी करते हैं, जो बिल्कुल अनुचित है।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्राचीन श्री मुक्तेश्वर शिव मंदिर (मुक्तिधाम) चहिला में जाकर पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया और देशवासियों की समृद्धि की कामना करते हुए ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story