महिला कांग्रेस नेत्री के साथ छेड़छाड़ पर राजनीति गरमाई
चंडीगढ़, 5 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से एक दिन पहले हिसार के नारनौंद में दीपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रम के दौरान महिला नेत्री के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी शनिवार को इस मामले में खुलकर मीडिया के सामने बोले तो कुमारी सैलजा ने युवा नेत्री के साथ बातचीत करके आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
दो दिन पहले दीपेंद्र हुड्डा प्रचार के लिए नारनौंद से प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के पक्ष में रैली को संबोधित करने के लिए गए थे। रैली के दौरान मंच पर कांग्रेस नेत्री सोनिया दूहन के साथ एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ की गई। सोनिया दूहन हालही में एनसीपी छोड़कर कांग्रेस में आई थी और वह पूर्व मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ महिला कोच छेड़छाड़ मामले में मोर्चा निकाल चुकी है। सोनिया दूहन के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद नारनौंद से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ चौतरफा घिर गए। इस बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में महिला के साथ मंच पर छेड़छाड़ बेहद ही शर्मनाक और निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति और डीएनए में है, कांग्रेस ने कभी महिलाओं, दलितों, ओबीसी, युवाओं और गरीबों का सम्मान नहीं किया है। कांग्रेस इन सभी को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है और यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पार्टी अपने असली चेहरे को बार-बार सामने लाती है। यह कांग्रेस की संस्कृति का हिस्सा है कि वह इन वर्गों को केवल राजनीति के लिए इस्तेमाल करती है।
इस बीच सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा भी सोनिया दूहन के समर्थन में आ गईं। कुमारी सैलजा ने पीड़ित महिला नेता से बात की। सैलजा ने कहा वो मुझे बता रही हैं कि उनके साथ वहां छेड़छाड़ की गई है। अगर आज किसी महिला के साथ ऐसा होता है तो इससे बुरा और निंदनीय क्या हो सकता है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान सैलजा को लेकर भी कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों ने आपत्तिजनक और जातिवादी टिप्पणियां की हैं। इससे पूरे प्रदेश का सियासी माहौल खूब गरमाया था। इससे नाराज होकर करीब 12 दिन कुमारी सैलजा प्रचार से दूर रहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।