कांग्रेस उम्मीदवार के ‘अपना घर भरेंगे’ के बयान को लेकर नायब सैनी ने राहुल गांधी को घेरा

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 26 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी काे उनके हरियाणा दौरे से पहले राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें घेरा और जमकर प्रहार किये।

कार्यवाहक नायब सैनी ने राहुल गांधी के असंध से प्रचार करने को लेकर सवाल उठाते हुए वहां कांग्रेस प्रत्याशी की वायरल हुई वीडियो को मुद्दा बनाया। सैनी ने अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि अभी मुझे मीडिया से जानकारी मिली कि आरक्षण विरोधी सोच रखने वाले नेता राहुल गांधी हरियाणा में अपनी चुनावी सभा की शुरुआत असंध से कर रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी ने चुनाव रैली की शुरुआत उसी कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में की है, जिसने दो दिन पहले खुलेआम हरियाणा को लूटने का ऐलान करते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस आई तो ‘अपना घर भरेंगे’ और ‘अपनों का घर भरेंगे’। उन्होंने लिखा कि एक ऐसा प्रत्याशी जो सरकारी खजाने को लूटने का खुलेआम ऐलान कर रहा हो, उसके समर्थन में अपनी सभा की शुरुआत करना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के कट्टर भ्रष्टाचारी होने का सबसे बड़ा प्रमाण है। सैनी कहा कि वह राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि असंध के कांग्रेस प्रत्याशी से उनकी क्या साठगांठ है। वो हरियाणा में कहीं और से भी तो रैली शुरू कर सकते थे, लेकिन उन्होंने असंध को ही क्यों चुना? क्या ये ‘अपनों का घर भरना’ दिल्ली दरबार का खजाना भरने का कोई प्लान तो नहीं है। राहुल गांधी इसका जवाब दें। सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की चैंपियन है। राहुल गांधी खुद भ्रष्टाचार के केस में जमानत पर हैं। कांग्रेस ने हरियाणा को भी खूब लूटा है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि असंध के उम्मीदवार के समर्थन में अपनी रैली की शुरुआत करके क्या वह ‘अपना घर भरने’ का एजेंडा लेकर आए हैं। राहुल गांधी ने असंध से सभा की शुरुआत करके कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार की गारंटी दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story