मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात
चंडीगढ़, 25 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति एवं वन नेशन-वन इलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान कोविंद और सैनी के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई।
गुरुवार को चंडीगढ़ में स्थित पंजाब राजभवन में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कोविंद को भगवान श्रीराम की तस्वीर भी भेंट की। खुशनुमा माहौल में लगभग 20 मिनट भी से अधिक समय तक पूर्व राष्ट्रपति कोविंद और मुख्यमंत्री नायब सैनी के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि आज पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से मिलकर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सैनी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति कोविंद सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय चेतना के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि कोविंद से मिलकर उनके समृद्ध प्रेरणादायी अनुभवों को आत्मसात करने का सौभाग्य मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।