मुख्यमंत्री ने रोहतक में किया संत नामदेव द्विमार्गीय रेलवे ऊपरगामी पुल का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने रोहतक में किया संत नामदेव द्विमार्गीय रेलवे ऊपरगामी पुल का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने रोहतक में किया संत नामदेव द्विमार्गीय रेलवे ऊपरगामी पुल का उद्घाटन


चंडीगढ़, 11 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीपावली के अवसर पर रोहतक शहरवासियों को विकासात्मक परियोजना की एक और सौगात देते हुए शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संत नामदेव जी द्विमार्गीय रेलवे ऊपरगामी पुल समपार संख्या-60 (कच्चा बेरी रोड़) का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। 47 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि से नवनिर्मित यह द्विमार्गीय रेलवे ऊपरगामी पुल की लम्बाई 1150 मीटर तथा चाड़ाई 7 मीटर है।

मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 9 वर्षों में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया है। इस नवनिर्मित रेलवे ऊपरगामी पुल का नाम महान संत नामदेव जी महाराज के नाम पर रखा गया है ताकि इस सड़क से गुजरने वाले हर व्यक्ति को उनकी शिक्षाओं व संदेश से प्रेरणा मिलती रहे। संत नामदेव जी ने गीता, रामायण व महाभारत जैसे ग्रंथों का मराठी भाषा में अनुवाद कर ज्ञान के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 62 रेलवे ऊपरगामी पुलों के निर्माण पर 1151 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। 50 आरओबी पर कार्य जारी है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है। 20 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये गए हैं, 8 राष्ट्रीय राजमार्गों का कार्य पूर्ण किया गया है तथा 12 राष्ट्रीय राजमार्गों पर कार्य जारी है। रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर 70 हजार करोड़ रुपये की राशि से दिल्ली से पानीपत मार्ग पर प्रथम चरण में सुविधा मिलेगी।

स्थानीय स्तर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा तथा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि इस ऊपरगामी पुल का नामकरण संत नामदेव जी महाराज के नाम पर किया गया है। सरकार द्वारा संत महात्माओं की शिक्षाओं व संदेश को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में 60 रेलवे ऊपरगामी पुलों का निर्माण किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र /वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story