मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री की घोषित 80 योजनाओं की समीक्षा की

मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री की घोषित 80 योजनाओं की समीक्षा की
WhatsApp Channel Join Now
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री की घोषित 80 योजनाओं की समीक्षा की


मुख्य सचिव ने सभी जिला उपायुक्तों व अधिकारियों से ली रिपोर्ट

योजनाओं के लिए भूमि संबंधी औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के निर्देश

चंडीगढ़, 1 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत जिन विकास कार्यों के लिए भूमि की आवश्यकता है, उनके लिए भूमि संबंधी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी की जाएं ताकि विकास कार्यों को तुरंत अमलीजामा पहनाया जा सके।

मुख्य सचिव कौशल शुक्रवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री की लंबित घोषणाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग की 21, स्वास्थ्य विभाग की 41 तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 18 घोषणाओं सहित 80 से अधिक लंबित मुख्यमंत्री घोषणाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि जिलों में अधिकारी परियोजनाओं के लिए भूमि की रजिस्ट्री, डीपीआर, प्रोजेक्ट की रूपरेखा संबंधी सभी कार्य एक माह में पूरा करें और सभी लम्बित योजनाओं को त्वरित गति से पूरा करने के लिए सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा समय समय जनता के लिए ही घोषणाएं की गई हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि इन योजनाओं को पूरा करने के लिए संबंधित जिलों के जन प्रतिनिधियों से भी सहायता ली जा सकती है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के जिन डैमेज स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए अतिरिक्त भूमि उपलब्ध नहीं है, उनके स्थान पर ही नए स्वास्थ्य केन्द्र बनाने बारे तेजी से कार्रवाई की जाए।

मुख्य सचिव ने फरीदाबाद में रेलवे अंडरपास व पाथवे अंडरब्रिज का निर्माण करने, बल्लभगढ से गांव खोरी तक चारमार्गीय सडक़, एवं सोहना रोड़ पर बल्लभगढ में डबल फ्लाईओवर का निर्माण, हिसार में डाटा से लोहारी राघो तक सडक़ को चौड़ा करने, बेरी में बाईपास का निर्माण, बादली से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक चारमार्गीय सडक़ का निर्माण आदि पर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील /सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story