हरियाणा में जल्द लागू होंगे तीन आपराधिक कानून
पुलिस में 30 जून तक तैयार होंगे नौ हजार मास्टर ट्रेनर
चंडीगढ़, 21 मई (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने तीन नए आपराधिक कानून लागू करने का रोड मैप तैयार कर लिया है। इसके लिए पुलिस, जेल और अभियोजन विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है।
हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद यह जानकारी दी। बैठक में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के तैयार किए गए रोड मैप की प्रगति और कार्रवाई की समीक्षा की गई। प्रसाद ने कहा कि पुलिस विभाग के तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने के लिए मास्टर ट्रेनर और पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण देने की प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 15 मई, 2024 तक विभाग ने 9,000 मास्टर ट्रेनर्स की पहचान कर ली है, जिनमें से 3,045 पहले से ही राज्य प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षित हैं। इसके अलावा, 5,302 जांच अधिकारियों और फील्ड अधिकारियों ने अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, जिनमें से 5,093 को राज्य प्रशिक्षण केंद्रों में क्रैश कोर्स के माध्यम से और 209 को केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सी.ए.पी.टी.)/केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सी.डी.टी.आई.) में प्रशिक्षित किया गया है। राज्य का लक्ष्य 30 जून तक सभी मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण पूरा करना है।
उन्होंने बताया कि नए कानूनों के बारे में राज्य और जिला, दोनों स्तरों पर जांच अधिकारियों और फील्ड अधिकारियों के लिए पांच दिवसीय क्रैश कोर्स चलाए जा रहे हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि हरियाणा पुलिस अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ तत्परता से सहयोग कर रही है, प्रशिक्षण सामग्री और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एस.ओ.पी.) को सांझा कर रही है। हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन की पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राजश्री सिंह को आपराधिक कानूनों पर प्रशिक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रसाद ने बताया कि हरियाणा पुलिस अकादमी द्वारा मधुबन में लोक अभियोजकों को नए अधिनियमित आपराधिक कानूनों से परिचित कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ये कार्यक्रम आगामी जुलाई माह तक जारी रहेंगे। प्रसाद ने बताया कि महाधिवक्ता कार्यालय ने नए कानूनों को लागू करने के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया है। कार्यान्वयन के सभी पहलुओं पर चर्चा करने के लिए कानून अधिकारी व्यापक शोध कर रहे हैं और जून 2024 में निर्धारित वेबिनार में भाग लेंगे।
बैठक में हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, पुलिस महानिदेशक, जेल मो. अकील तथा पुलिस, अभियोजन, विधि एवं विधायी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।