मुख्य सचिव ने हीट-वेव से बचाव के लिए कदम उठाने के दिए निर्देश

मुख्य सचिव ने हीट-वेव से बचाव के लिए कदम उठाने के दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
मुख्य सचिव ने हीट-वेव से बचाव के लिए कदम उठाने के दिए निर्देश


- मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक

चंडीगढ़, 24 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बुधवार को लोकसभा चुनाव और गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते आमजन को हीट-वेव से बचाने के लिए की गई आवश्यक तैयारियों को लेकर मंडलायुक्तों और उपायुक्तों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने हर जिले में चिन्हित अपराध की श्रेणी में आने वाले मामलों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में बताया गया कि एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा 1 मार्च से अब तक राज्य में 4.05 करोड़ रुपये नकद, 8.17 करोड़ की शराब, 8.02 करोड़ की ड्रग्स, 1.73 करोड़ की बहुमूल्य धातु सहित कुल 23.31 करोड़ रुपये का सामान एवं नकदी पकड़े गए हैं। इसके अतिरिक्त यह बताया गया कि ईवीएम का पहला रेंडमाइजेशन 25 अप्रैल को निर्धारित है, दूसरा रेंडमाइजेशन सामान्य पर्यवेक्षकों के आने के बाद आयोजित किया जाएगा। पीठासीन और वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों का पहला रेंडमाइजेशन 29 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा और उनका प्रशिक्षण 11 मई तक समाप्त हो जाएगा। मतदान दलों का दूसरा रेंडमाइजेशन सामान्य पर्यवेक्षकों के आने के बाद किया जाएगा। राज्य में कुल 219 सहायक मतदान केंद्र बनाये जायेंगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि गर्मियों में हीट वेव से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हीट वेव की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए संबंधित विभागों को सभी आवश्यक उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में डीजीपी शत्रुजीत कपूर, प्रधान सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल, प्रधान सचिव देवेन्द्र कल्याण, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा, एडीजीपी आलोक मित्तल, ममता सिंह, सचिव आपदा एवं प्रबंधन एस नारायणन, विशेष सचिव गृह महाबीर कौशिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story