जे-फॉर्म कटने के 72 घंटे में हो किसानों को अदायगी: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने गेहूं खरीद पर बुलाई आपात बैठक
चंडीगढ़, 14 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने प्रशासनिक सचिवों, सभी जिलों के उपायुक्तों तथा रबी-फ़सल की खरीद से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान की फ़सल का जे-फॉर्म कटने के 72 घंटे के अंदर फसल का भुगतान सुनिश्चित कर दिया जाए। उन्होंने अनाज मंडियों से फसलों का समय पर उठान करने और किसानों की हर सुविधा का पूरा ख्याल रखने के भी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव रविवार को चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों एवं अन्य अधिकारियों से रबी-फ़सल की खरीद से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर किसानों की रजिस्टर की गई फसल का 15 अप्रैल शाम तक वेरिफिकेशन कर लें। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए मंडी में सस्ती दरों पर चाय-खाना उपलब्ध करवाने के लिए अटल कैंटीन शुरू करने और पेयजल की व्यवस्था की जाए। उन्होंने खरीदी गई फसल का समय पर उठान करने के निर्देश देते हुए कहा कि जे-फॉर्म कटने के 72 घंटे के अंदर-अंदर फसल के मालिक के बैंक खाते में भुगतान हो जाना चाहिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए सायलो को भी खरीद केंद्र बनाया गया है जहाँ पर किसान सीधा अपनी फसल बेचने के लिए ले जा सकता है। प्रदेश में गेहूं की खरीद के लिए 417 मंडी अथवा खरीद केंद्र, सरसों के लिए 107, चना के लिए 11 तथा जौं के लिए 25 मंडियां खोल दी गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।