हरियाणा ऑरबिट रेल कॉरिडोर का निर्माण शुरू: कौशल

हरियाणा ऑरबिट रेल कॉरिडोर का निर्माण शुरू: कौशल
WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा ऑरबिट रेल कॉरिडोर का निर्माण शुरू: कौशल


चंडीगढ़, 7 फरवरी (हि.स.)। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के साथ 5700 करोड़ रुपये की लागत से 126 किलोमीटर लंबी पलवल-सोनीपत रेलवे लाइन परियोजना से नूंह, सोहना, मानेसर, खरखौदा को जोडऩे का कार्य किया जा रहा है।

यह जानकारी हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए 441.47 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया है, जिसके लिए 1419.24 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटने का कार्य चल रहा है। इसमें से 1167.92 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि बांटी जा चुकी है, जबकि शेष 251.32 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि भी जल्द से जल्द बांट दी जाएगी। परियोजना के लिए शेष भूमि के अधिग्रहण का कार्य भी जारी है।

मुख्य सचिव बुधवार को चंडीगढ़ में एचओआरसी प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिला झज्जर, सोनीपत, नूंह, पलवल और गुरुग्राम के उपायुक्त वीसी के माध्यम से जुड़े। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा ऑरबिट रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट राज्य के लिए बेहतरीन परियोजना है।

उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी इसके लिए पलवल, गुरुग्राम, झज्जर, नूंह और सोनीपत में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बांटने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें ताकि परियोजना पर कार्य आरम्भ किया जा सके। इसके अलावा, उपमंडल पलवल, सोहना, गुरुग्राम, पटौदी, नूंह और तावडू में स्ट्रक्चर कॉम्पन्सेशन बांटने का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story