पार्टी के उम्मीदवारों को विरोध करना ठीक नहीं: नायब सैनी

पार्टी के उम्मीदवारों को विरोध करना ठीक नहीं: नायब सैनी
WhatsApp Channel Join Now
पार्टी के उम्मीदवारों को विरोध करना ठीक नहीं: नायब सैनी


मुख्यमंत्री ने तीसरे नवरात्रे पर माता मनसा देवी में की पूजा

चंडीगढ़, 11 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के विरोध करने वालों की निंदा की और कहा है कि लोकतांत्रिक उम्मीदवारों का विरोध करना उचित नहीं है। सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है।

नायब सैनी गुरुवार को तीसरे नवरात्र के दिन पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ हिस्सों से उम्मीदवारों का विरोध करने की खबरें आ रही हैं। यह सही नही है। उन्होंने कहा कि मतदाता के पास वोट का अधिकार है। इसका इस्तेमाल करके वह अपना समर्थन अथवा विरोध जता सकता है लेकिन गांवों में जाने से रोकना किसी भी सूरत में सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर विरोध करने वाले बेनकाब हो रहे हैं। किसानों की आड़ में विपक्षी भी इस काम में लगे हुए हैं। विपक्षी राजनीतिक दल आज पूरी तरह से बिखरे हुए हैं। विपक्षियों के पास भाजपा के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए इस तरह के प्रपंच रचे जा रहे हैं।

किसानों के विरोध पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी किसान संगठनों से अपील करना चाहूंगा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है, इसमें इस किसी तरह का विरोध ठीक नही है। मुख्यमंत्री सैनी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि दोनों सरकारों ने लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए योजनाएं लागू की हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को नवरात्र की बधाई देते हुए कहा कि नवरात्र में एक नई ऊर्जा का संचालन होता है। हमारी प्रकृति में नई ऊर्जा आती है, नई फसल भी आती है। नवरात्र हर व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि लेकर आएं, मैं ये कामना करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार की गतिविधियां तेज हो जाती हैं और भाजपा सरकार बनने पर विकास की गति तेज होगी। आज हालात यह हैं कि कांग्रेस को चुनाव लडऩे के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story