हरियाणा में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू, निशुल्क यात्रा का प्रबंध: मनोहर लाल

हरियाणा में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू, निशुल्क यात्रा का प्रबंध: मनोहर लाल
WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू, निशुल्क यात्रा का प्रबंध: मनोहर लाल


करनाल से अयोध्या के लिए बस को मुख्यमंत्री ने दिखाई झंडी

अब तक 700 श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण, बस से 52 यात्री रवाना

चंडीगढ़, 6 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन, हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा, पटना साहिब गुरुद्वारा, काशी-विश्वनाथ के दर्शन करवाने के लिए हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के लिए एक पोर्टल की शुरूआत की है। इस पोर्टल पर पंजीकृत श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से नि:शुल्क यात्रा करवाई जाएगी। पोर्टल पर अब तक करीब 700 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।

मुख्यमंत्री बुधवार को करनाल में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत प्रभु श्रीरामलला के दर्शन के लिए करनाल से अयोध्या जाने वाली तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मनोहर लाल ने कहा कि पोर्टल पर पंजीकृत यात्रियों को अयोध्या दर्शन, हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, पटना साहिब गुरुद्वारा, काशी-विश्वनाथ मंदिरों का दर्शन करवाया जाना शामिल है। इसके अलावा अन्य तीर्थ स्थानों के लिए भी धीरे-धीरे पोर्टल खोलेंगे ताकि और तीर्थयात्री जो देश में अन्य तीर्थस्थानों पर जाने के इच्छुक हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकें। अभी रजिस्ट्रेशन के लिए 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना से कम आय वाले तथा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए यह सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है। परंतु कई लोगों का अनुरोध है कि कुछ किराया राशि अथवा शुल्क आदि लेकर अन्य लोगों को भी इस योजना में कुछ न कुछ सुविधा दी जाए, क्योंकि सामूहिक जाने का अपना एक आनंद होता है, इस पर विचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान अयोध्या में मन्दिर बनाने को लेकर 500 साल पुराना संघर्ष था, लेकिन अंतोगत्वा 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा करके देश का गौरव बढ़ाया है। लोगों की इच्छा थी कि वे अयोध्या जाकर राम मन्दिर के दर्शन करें, इसलिए हरियाणा सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की, जिसका श्रीगणेश बुधवार को करनाल की पावन धरा से किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पहली बस में करीब 52 तीर्थयात्रियों को अयोध्या के लिए रवाना किया गया। इन तीर्थयात्रियों का रात्रि ठहराव लखनऊ में किया गया है, जहां पर उनका जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई है तथा उसके बाद अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन कर वापसी में फिर से लखनऊ में रात्रि ठहराव होगा। यह तीर्थ यात्री 8 मार्च को करनाल लौटेंगे। इसी प्रकार अलग-अलग स्थानों से बसें तथा ज्यादा संख्या होने पर ट्रेनें भी बुक कराई जा सकती हैं।

इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़, उपायुक्त अनीश यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story