अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से देश में एक नए युग का हुआ शुभारंभ: मनोहर लाल
करनाल के श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर में मुख्यमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखा लाइव
चंडीगढ़, 22 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अयोध्या में रामजन्मभूमि पर नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करनाल के कर्णेश्वर महादेव मंदिर से लाइव देखा। इस मौके पर मुख्यमंत्री लाल ने कहा कि यह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखकर मन भाव विभोर हो गया है। आज एक नए युग का शुभारंभ हुआ है।
सोमवार को करनाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम कहते थे कि सौगंध राम की खाते हैं, हम मंदिर वहीं बनाएंगे। हम श्रीराम के वंशज हैं, मंदिर भी वहीं बनाया है, आज 22 जनवरी को एक नया सवेरा आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हर्ष और खुशी का दिन है। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरूआत में रामभजन की पंक्तियां भी गुनगुनाई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भगवान श्री राम के जयकारे लगाए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर करनाल जिला की तीन गौशालाओं को अनुदान के चैक वितरित किए। उन्होंने अखाड़ा बाबा साहिब गिरी गऊ चिकित्सालय को दो लाख 10 हजार रुपये, श्री कृष्ण कृपा गौशाला को छह लाख 72 हजार रुपये तथा श्री राधाकृष्ण गौशाला को नौ लाख तीन हजार रुपये की अनुदान राशि के चैक दिए।
करनाल के सांसद संजय भाटिया ने भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की देश और प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी आस्था के लिए आज बड़ा ही गौरव का दिन है। 500 वर्षों के संघर्षों के बाद, इस दौरान हमारे बुजुर्गों ने अनेक कुर्बानियां दी, जो सपना उन्होंने देखा था, आज वह पूरा हुआ है। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम लला मंदिर बन गया है। उन्होंने कहा कि मैं भगवान श्रीराम से प्रार्थना करूंगा कि प्रत्येक जनमानस की मनोकामना पूर्ण हो।
इस मौके पर मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।