भेष बदलकर मुख्यमंत्री ने देखा था दशहरा मेला, वीडियो वायरल

WhatsApp Channel Join Now
भेष बदलकर मुख्यमंत्री ने देखा था दशहरा मेला, वीडियो वायरल


चौकीदार बनकर जनता के बीच घूमते दिखे मुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 8 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भेष बदलकर चौकीदार बनकर पंचकूला में दशहरा मेला देखा था। इस बारे में किसी को कानो-कान खबर नहीं हुई। इसका अब वीडियो वायरल हुआ है।

दशहरे के दिन पंचकूला के शालीमार ग्राउंड पर सबसे उंचा रावण दहन किया गया था। मुख्यमंत्री भेष बदल कर दशहरा मेले में घूमते दिखे। इसका अब वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मनोहर लाल चौकीदार की ड्रेस पहनकर मुंह पर मास्क व साफा बांधे दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मुख्यमंत्री पहले मोबाइल पर कुछ देखते हुए दिखे। बाद में वह लोगों के बीच जाकर घूमते और मेले से पॉपकार्न खरीदते दिखे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story