हरियाणा निकायों के सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

हरियाणा निकायों के सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार
WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा निकायों के सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार


केन्द्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार तय होगी राशि

सर्वे में 25 प्रतिशत की श्रेणी पर मिलेंगे 12 हजार रुपये सालाना

चंडीगढ़, 23 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार अब निकायों के सफाई कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि देगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग कार्य में उच्चतम 25 प्रतिशत (सबसे अच्छा प्रदर्शन) की श्रेणी में आने वाली निकायों के सफाई कर्मचारियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन पालिकाओं के सफाई कर्मचारियों को 12 हजार रुपये वार्षिक प्रोत्साहन दी जाएगा, जो स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रदर्शन के आधार पर सभी पालिकाओं में सबसे ऊपर 25 प्रतिशत की श्रेणी में होंगी। इसके अतिरिक्त अगली 25 प्रतिशत की श्रेणी में आने वाली पालिकाओं के सफाई कर्मचारियों को भी नौ हजार रुपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि निकायों के सफाई कर्मचारियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि केन्द्र सरकार के करवाये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रदर्शन के आधार पर दी जाएगी। किसी एक वर्ष में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान निकायों के प्रदर्शन के आधार पर अगले वित्त वर्ष में दिये जाने वाले प्रोत्साहन की श्रेणी तय की जाएगी। अगले वर्ष में पुन: नवीनतम सर्वेक्षण के प्रदर्शन के आधार पर आने वाले वर्ष की प्रोत्साहन राशि तय की जाएगी।

मुख्यमंत्री लाल ने कहा कि यह प्रोत्साहन राशि चार किस्तों में दी जाएगी। वित्त वर्ष की प्रत्येक तिमाही के अन्त में एक किस्त दी जाएगी। इससे सफाई कर्मचारियों को सालाना लगभग 20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी। इनमें नियमित कर्मचारी, पालिका रोल के कर्मचारी, आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मचारी आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story