स्वस्थ जीवनशैली का संदेश देता है राहगीरी कार्यक्रम: नायब सिंह सैनी

WhatsApp Channel Join Now
स्वस्थ जीवनशैली का संदेश देता है राहगीरी कार्यक्रम: नायब सिंह सैनी


मुख्यमंत्री ने साइकिल चलाकर किया राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने लोगों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का किया आह्वान

चंडीगढ़, 4 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम लोगों में प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ावा देने के साथ बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। उन्होंने राहगीरी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से शरीर स्वस्थ रहता है, मनुष्य में नई उर्जा का संचार होता है, जिससे विकास को गति मिलती है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार काे पंचकूला में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिला खेल विभाग की ओर से आयोजित साइकिल रैली में स्वयं साइकिल चलाकर राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री सैनी के साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और मेयर कुलभूषण गोयल भी साइकिल चलाकर कार्यक्रम के मुख्यद्वार तक पहुंचे। यहां पर कलाकारों ने पारम्परिक ढोल-नगाड़े और बीन के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ यश गर्ग, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक और विशेष अधिकारी, कम्युनिटी पुलिसिंग एवं आउटरीच पंकज नैन भी मौजूद रहे।

पंचकूलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राहगीरी एक अच्छा प्रयास है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, आम नागरिक और गणमान्य व्यक्ति भाग लेते हैं। मुझे खुशी है कि राहगीरी जहां समाज में प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ाता है, वहीं स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक हो जाता है। इसी को देखते हुए रविवार के दिन किसी न किसी जिले में राहगीरी कार्यक्रम आयोजन किया जाता है।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों ने स्टॉल लगाकर अपने तैयार उत्पादों को भी प्रदर्शित किया है, जो हम सबके लिए प्रेरणादायक है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार वन मित्र को एक पौधा लगाकर संरक्षण करने पर सरकार 20 रुपये प्रोत्साहन के रूप देती हैं। इसी प्रकार एनजीओ, धार्मिक और सामजिक संस्था या आम नागरिक द्वारा लगाए गए पौधे का संरक्षण करने पर वन मित्र को प्रति पेड़ 10 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाते हैं।

राहगीरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सैनी ने पंचकूला के ताइक्वांडो पैरा वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2023 के गोल्ड मेडलिस्ट जतिन बिश्नोई और ताइक्वांडो वर्ल्ड चैम्पियनशीप 2022 में रजत पदक विजेता अरण्य ठाकुर को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाॅक्सिंग, फुटबाल, फेंसिंग, हाॅकी, गतका, थांगता, बाॅस्केबाल, वालीबाल, जूडो, कुश्ती, कब्बडी, ताइक्वांडो, वुशू, घुड़सवारी के खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story