मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार केंद्र में सीनियर मीडिया कंसल्टेंट नियुक्त
चंडीगढ़, 14 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार अमित आर्य को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ मीडिया कंसल्टेंट नियुक्त किया है। आर्य केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को सुझाव भी देंगे।
करीब नौ साल तक हरियाणा सरकार में बतौर मीडिया सलाहकार सेवाएं देने के बाद अमित आर्य को यह नियुक्ति दी गई है। आर्य को बतौर सीनियर मीडिया कंसल्टेंट उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर आदि का कार्यभार दिया गया है। वह इन राज्यों में केंद्र सरकार के प्रचार-प्रसार के लिए मजबूती से कार्य करेंगे। चुनावों के मद्देनजर आर्य को मीडिया से बेहतर तालमेल की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। मूल रूप से हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले आर्य ने हिमाचल व हरियाणा में करीब बीस वर्ष तक पत्रकारिता में अपनी सेवाएं दी हैं। आर्य हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और छात्र आंदोलन से जुड़े रहे हैं। वह हिमाचल यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के सचिव रहे हैं।
मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान वर्ष 2014 से लेकर 2019 तक अमित आर्य मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार रहे थे। इस दौरान चंडीगढ़ में उन्होंने पांच साल तक अपने पद और दायित्व का निर्वहन किया। इसके बाद वर्ष 2019 में जब दूसरी बार मनोहर सरकार सत्ता में आई तो करीब चार साल तक अमित आर्य ने दिल्ली और चंडीगढ़ दोनों जगह मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार का दायित्व निभाया। हरियाणा सरकार की पत्रकारों के लिए पेंशन, फिल्म पॉलिसी, जिला स्तर पर मीडिया सेंटर खोलने जैसी योजनाओं को लागू करवाने में अमित आर्य की भूमिका अहम रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।