सोनीपत: हरियाणा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीजन तीन का समापन

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: हरियाणा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीजन तीन का समापन


सोनीपत: हरियाणा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीजन तीन का समापन


करनाल वारियर्स ने पानीपत टीम को हरा खिताब पर जमाया कब्जा

-विधायक देवेंद्र कादियान

व नेता व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सोनीपत, 19 अक्टूबर (हि.स.)। शेखपुरा के यूनिक क्रिकेट स्टेडियम में चल रही पांच दिवसीय

हरियाणा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (एचसीसीएल) सीजन 3 का शानदार समापन हुआ। फाइनल मुकाबला

पानीपत और करनाल वारियर्स के बीच खेला गया, जिसमें करनाल वारियर्स ने जीत दर्ज की।

इस रोमांचक मुकाबले में करनाल वारियर्स के कप्तान सेंडी ने अपनी टीम को बेहतरीन नेतृत्व

दिया। सेंडी को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों खिताबों से नवाजा गया।

बतौर मुख्य अतिथि गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान और भाजपा

नेता व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने कार्यक्रम में शिरकत की और विजेता टीम व खिलाड़ियों

को सम्मानित किया। फाइनल मुकाबले में करनाल वारियर्स के कप्तान अमीन ब्रॉडी ने टॉस

जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने 20 ओवर में 159 रन बनाए। जवाब में करनाल

वारियर्स की टीम ने 19.3 ओवर में 160 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज की। विजेता टीम

को 3 लाख रुपये, उपविजेता टीम को 2 लाख रुपये और मैन ऑफ द सीरीज सेंडी को एक बाइक पुरस्कार

के रूप में दी गई।

इस अवसर पर भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी और विधायक देवेंद्र

कादियान ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को खेल

में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है। भाजपा सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने

के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है। इस अवसर पर राममेहर मेहला, सुरेंद्र रोमियो, अमित

ढूल, केपी कुंडू, बिंटू पाबरा, विकास राजना, डी नवीन, हर्ष छिक्कारा, आजाद खांडा खेड़ी,

आशू धक्कल, यूके हरियाणवी, मुकेश जाजी, सुशील मस्ताना आदि सेलिब्रेटी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story