भाजपा ने दोबारा जारी की चुनाव समिति की सूची

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने दोबारा जारी की चुनाव समिति की सूची


-प्रभारी से मुलाकात के बाद अनिल विज का नाम शामिल

चंडीगढ़, 13 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद भाजपा की राजनीति में हाशिए पर चल रहे पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के दबाव में भाजपा हाईकमान ने प्रदेश चुनाव समिति की सूची दोबारा जारी की है। इस सूची में अनिल विज का नाम शामिल कर लिया गया है।

दो दिन पहले जारी लिस्ट में पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का नाम नहीं था। इससे नाराज अनिल विज सोमवार को अचानक दिल्ली पहुंच गए। यहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद सोमवार देर रात ही पार्टी की ओर से चुनाव समिति की संशोधित लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में नौवें नंबर पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का नाम जोड़ा गया है। अनिल विज के अलावा हिसार से लोकसभा प्रत्याशी रह चुके रणजीत सिंह चौटाला का नाम भी लिस्ट में नहीं है। चर्चा है कि वह भी इसको लेकर नाराज हैं, जिससे वह घर बैठ गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story