राष्ट्र नायकों को भारत रत्न देना प्रत्येक भारतवासी का सम्मान: बिप्लब देब
राष्ट्र नायकों को भारत रत्न देने के बिपल्ब देब ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
चंडीगढ़, 9 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि राष्ट्र नायकों को भारत रत्न देना प्रत्येक भारतवासी का सम्मान है। उन्होंने पिछड़ों और अति पिछड़ों के मसीहा स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर, भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के जनक लालकृष्ण आडवाणी, देश में आर्थिक उदारीकरण के जनक पी वी नरसिंह राव, देश में हरित क्रांति के जनक डॉ. एम.एस स्वामीनाथ और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
बिप्लब कुमार देब ने कहा है कि मोदी ने राष्ट्र नायकों को यह सम्मान देकर हर भारतीय को सम्मान दिया है। देब ने शुक्रवार को इस संबंध में सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से राष्ट्र नायकों को भारत रत्न दिलाकर समाज में गौरव भरने का काम किया है, वो काबिले तारीफ है।
देब ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में भारत रत्न के लिए कहीं कोई मांग, आंदोलन या धरना प्रदर्शन की जरूरत नहीं होती, बल्कि सभी राष्ट्र नायकों के योगदान को समझते हुए और समाज को गौरवान्वित करने के लिए फैसले लिए जाते हैं। किसान मसीहा और पिछड़ों के मसीहा से लेकर आर्थिक उदारीकरण के मसीहा तक को भारत का सर्वोच्च सम्मान देने से पूरा देश सम्मानित महसूस कर रहा है। प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार ने कहा कि समाज की आकांक्षा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है और इसके लिए पूरा देश और समाज उनका आभारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।