विधानसभा चुनाव : संकल्प पत्र बनाने के लिए भाजपा प्रदेशभर में करेगी बैठकें

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा चुनाव : संकल्प पत्र बनाने के लिए भाजपा प्रदेशभर में करेगी बैठकें


पहली बैठक में किया सब कमेटियों का गठन

सप्ताहभर सभी वर्गों से लिए जाएंगे फीडबैक

चंडीगढ़, 21 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनाव घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। चुनाव घोषणा पत्र समिति की बुधवार को पंचकूला में पहली बैठक हुई। चुनाव घाेषणा पत्र के लिए भाजपा 28 अगस्त तक ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से बैठक कर सभी जिलों से सुझाव लेगी। इसके लिए मुद्दों के हिसाब से सब कमेटियों का गठन किया गया है।

चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक के बाद समिति के संयोजक एवं राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में स्थित भाजपा के सभी कार्यालयों में सुझाव पेटियां रखी जाएंगी। साथ ही भाजपा 28 अगस्त तक ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से बैठक कर सभी जिलों से चुनाव घोषणा पत्र क सुझाव लेगी। इसके लिए मुद्दों के हिसाब से सब कमेटियों का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि भाजपा नेता संजय शर्मा अंबाला व रोहतक जिलों का दौरा करके मेडिकल क्षेत्र, समिति सदस्य मदन गोयल कुरुक्षेत्र व हिसार से शिक्षा, सांसद कृष्ण लाल पंवार, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल व विधायक सत्यप्रकाश जरावता सिरसा व झज्जर जिलों का दौरा करके अनुसूचित जाति, कृष्ण पंवार तथा विधायक भव्य बिश्नोई भिवानी व दादरी का दौरा करके युवाओं तथा खिलाडिय़ों के विषय पर संकल्प पत्र के लिए सुझाव लेंगे।

इसी प्रकार पूर्व मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद व पलवल जिलों में बैठक करके व्यापारियों व उद्योगपतियों, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा तथा मंत्री अभय यादव रेवाड़ी तथा महेंद्रगढ़ जिलों का दौरा करके पिछड़ा वर्ग के लोगों से संवाद करेंगे। किरण चौधरी, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल तथा रोजी मलिक यमुनानगर व फतेहाबाद में संवाद करके महिलाओं के मुद्दे पर एजेंडा तैयार करेंगी। इसी प्रकार पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, एडवोकेट वेदपाल तंवर जींद व कैथल जिलों का दौरा करके किसानों व खेती के संबंध में सुझाव लेंगे।

उन्होंने बताया कि कैप्टन अभिमन्यु तथा अभय यादव वाली कमेटी पंचकूला में कार्यक्रम कर गुड गर्वेंनेस के विषय पर बुद्धिजीवियों से सुझाव लेगी। एडवोकेट वेदपाल करनाल व चंडीगढ़ में वकीलों के संगठनों से संवाद करेंगे। वहीं भूपेश्वर दयाल व वेदपाल करनाल व सोनीपत में पशु पालकों व पंचायती राज, पूर्व मंत्री विपुल गोयल व कैप्टन अभिमन्यु फरीदाबाद व रोहतक में स्थानीय निकायों पर चर्चा करेंगे। इसी प्रकार पानीपत व फरीदाबाद में पूर्वांचल समाज के लोगों से बातचीत की जाएगी।

धनखड़ ने बताया कि पूर्व मंत्री किरण चौधरी व पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल पंचकूला में बैठक करके कर्मचारी संगठनों से उनकी मांगों पर फीडबैक लेंगी। उन्होंने बताया कि यह सारी प्रक्रिया 28 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद 29 अगस्त को चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक करके प्रत्येक माध्यम से मिले सुझावों को एकत्र किया जाएगा और घोषणा पत्र का प्रारूप तैयार किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story