हरियाणा आज देश-विदेश में निवेशकों की पहली पसंद बना: कंवरपाल
यमुनानगर, 1 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा स्कूल मंत्री कंवरपाल ने शुक्रवार को जगाधरी स्थित अपने आवास पर जनसमस्याएं सुनीं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने यमुनानगर और आसपास के जिलों से पहुंचे लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया और अधिकारियों से फोन पर बात कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यवस्था परिवर्तन के काम की शुरुआत वर्ष 2014 से शुरू कर दी थी। भ्रष्टाचार, अपराध और जाति आधारित राजनीति पर प्रहार किया। आज देश व विदेश से निवेश करने के लिए कोई आता है तो हरियाणा उनकी पहली पसंद है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2014 में हरियाणा एक, हरियाणवी एक का नारा दिया।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान, स्वावलंबन, सेवा और सुशासन पर ध्यान दे रही है। सरकार ने 1 लाख 80 हजार रुपये आय तक के परिवारों को 5 लाख रुपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज महापुरुषों के नाम पर मेडिकल कॉलेज व विश्वविद्यालयों के नाम रखे जा रहे हैं। इस मौके पर जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।