देशभर के सरपंचों को ग्रामीण विकास का मंत्र देंगे सुनील जागलान
भारतीय गुणवत्ता परिषद ने किया नियुक्त
चंडीगढ़, 5 नवंबर (हि.स.)। दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बीबीपुर के पूर्व सरपंच प्रोफेसर सुनील जागलान को भारतीय गुणवत्ता परिषद के चेयरमैन जक्षय शाह ने देशभर के सरपंचों को ग्रामीण विकास का मूलमंत्र देने के लिए नियुक्त किया है।
भारतीय गुणवत्ता परिषद क्वालिटी विलेज तैयार करने के लिए सुनील जागलान के बीबीपुर मॉडल को एडॉप्ट कर रही है। भारतीय गुणवत्ता परिषद ने सुनील जागलान को देशभर के सभी राज्यों में होने वाले सरपंच संवाद के लिए मुख्य वक्ता के तौर पर चुना गया है, जिसमें कुल 50 कार्यक्रम होंगे।
गौरतलब है कि सुनील जागलान ने देश की पहली हाईटेक ग्राम पंचायत के अलावा ग्राम सचिवालय से लेकर ई-ग्राम सभा का मॉडल केन्द्र सरकार को दिया, जिसे कई राज्य सरकारों ने लागू किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।