निदेशालय के सामने 28 नवंबर को प्रदर्शन करेंगे आंगनवाड़ी वर्कर
चंडीगढ़,19 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार के मानदेय बढ़ाए जाने के बावजूद आंगनवाड़ी वर्करों ने 28 नवंबर को पंचकूला में निदेशक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन की घोषणा की है। आंगनवाड़ी वर्करों ने सरकार की वेतन वृद्धि को नाकाफी बताया है।
रविवार को आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स यूनियन हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष देविन्द्री शर्मा, महासचिव शकुंतला, कार्यकारी अध्यक्ष उर्मिला रावत, कार्यकारी महासचिव बिजनेश राणा व सीटू अध्यक्ष सुरेखा ने यह ऐलान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने आईसीडीएस योजना को एक जरूरी योजना बताना और आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के काम के महत्व को दर्ज करना उनके लंबे आंदोलन की जीत है। इसीलिए मुख्यमंत्री ने वर्कर्स के मानदेय में 1339 रुपये (दस वर्ष से कम अनुभव वाले को 1101) तथा हेल्पर के मानदेय में 719 रुपये की बढ़ोतरी की है, लेकिन यूनियन ने इस बढ़ोतरी को नाकाफी बताया है।
यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार ने सितंबर 2018 से केंद्र सरकार की 1500 और 750 की बढ़ोतरी को 5 साल बाद लागू करने की घोषणा की है। इस अवधि का एरियर मार लिया गया है। बुनियादी तौर पर मानदेय में बढ़ोतरी अभी भी बाकी है। रिटायरमेंट लाभ वर्कर्स का दो लाख और हेल्पर्स का एक लाख, वर्दी भत्ता बढऩा एक सकारात्मक उपलब्धि है और यह सब आंगनवाड़ी कर्मियों के आंदोलन के चलते ही दबाव में सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि 25 प्रतिशत वर्कर्स से सुपरवाइजर पदोन्नति बिना किसी कंडीशन के हो और यह 50 प्रतिशत होना चाहिए।
संगठन के नेताओं ने कहा की महंगाई भत्ता, कुशल अद्र्धकुशल श्रेणी में शामिल करना, राज्य की करीब 30 हजार वर्कर्स और हेल्पर्स का हड़ताल अवधि का तीन महीने का कटा हुआ वेतन जारी नहीं किया गया है। वर्ष 2021 व 2022 में राज्य में चले आंगनवाड़ी कर्मियों के आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को अभी तक वापस नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों का कई साल से तय किराया नहीं मिल रहा। इसी प्रकार से तीन साल से ईंधन का पैसा नही मिल रहा, मोबाइल फोन तीन साल पहले मिलना चाहिए था जो अभी तक नहीं मिला। इन तमाम मांगों को लेकर पहले से तय कार्यक्रम अनुसार 28 नवंबर को हजारों आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स पंचकूला में निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे और वहीं से अगले आंदोलन का ऐलान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।