सोनीपत में 50 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार काे सोनीपत जिले के सिटी पुलिस थाने में तैनात ईएसआई बलवान सिंह को 50 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपित ने शिकायतकर्ता के भाई को समझौते की प्रति उपलब्ध करवाने के बदले में रिश्वत मांगी थी। ब्यूरो मामले की जांच कर रही है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके भाई के खिलाफ सिटी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी, जिस संबंध में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। इस मामले में आरोपित ईएसआई बलवान सिंह शिकायतकर्ता के भाई को समझौते की प्रति उपलब्ध करवाने के बदले में पचास हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता के अनुसार बलवान पहले ही 3.50 लाख रुपये ले चुका है।

शिकायत दर्ज करने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले की पुष्टि की और फिर आरोपित को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई। मंगलवार काे ब्यूराे ने जाल बिछाकर आरोपित बलवान सिंह काे रंगे हाथ पकड़ने की काेशिश लेकिन वह रिश्वत की राशि लेकर मौके से फरार हो गया। बाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आराेपित बलवान सिंह काे पकड़ लिया। आरोपित के खिलाफ रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले में आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story