चुनाव डयूटी पर लगें स्थाई कर्मचारी: आआपा

चुनाव डयूटी पर लगें स्थाई कर्मचारी: आआपा
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव डयूटी पर लगें स्थाई कर्मचारी: आआपा


मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला आआपा का प्रतिनिधिमंडल

चंडीगढ़,12 अप्रैल (हि.स.)। कैथल में आम आदमी पार्टी (आआपा) को चुनावी रैली की मंजूरी देने की बजाए अभ्रद टिप्पणियां करने का मामला निर्वाचन आयोग तक पहुंच गया। आआपा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व में आप नेताओं ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।

आआपा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ढांडा के नेतृत्व में पार्टी के लीगल सेल के प्रदेशाध्यक्ष मोक्ष पसरीजा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनिल रंगा, प्रदेश युवा सचिव मोना सिवाच का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग ढांडा से मिला। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात ने बाद ढांडा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कैथल प्रकरण में आप नेताओं की चल रही चुनाव आयोग की जांच पर संतुष्ट जताते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के रोड शो से पहले जिला चुनाव अधिकारी के कर्मचारियों ने जबरन बैनर उतारे। आप नेताओं ने कहा कि सभी जिलों में अनुबंध कर्मचारी जिला चुनाव कार्यालयों के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में जिला निर्वाचन कार्यालयों में स्थाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए।

उन्होंने कहा कि करनाल से उम्मीदवार मनोहर लाल खुद को मुख्यमंत्री दिखाकर चुनावी फायदा लेने की कोशिश कर रहे हैं। आज के दिन वे प्राइवेट पर्सन हैं। इतने संवेदनशील विषय पर भी राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story