हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान कल, दो करोड़ मतदाता करेंगे 1031 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
प्रदेश के 90 हलकों में सुबह सात बजे से होगा मतदान
राज्य में बनाए गए बीस हजार 629 मतदान केंद्र
चंडीगढ़, 4 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के लिए शनिवार को होने वाले में मतदान में राज्य के मतदाता अपना जनादेश देंगे। प्रदेश के दो करोड़ तीन लाख मतदाता चुनावी रण में उतरे 1031 प्रत्याशियों के भाग्य विधाता बनकर इनमें से 90 को विधानसभा के भीतर भेजने का काम करेंगे।
शनिवार को प्रदेश के 90 विधानसभा हलकों में होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं। राज्य में सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी और शाम छह बजे तक जो लोग लाइनों में खड़े होंगे, वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 1031 प्रत्याशियों ने चुनावी ताल ठोकी है। इनमें 930 पुरुष व 101 महिलाएं शामिल हैं। हालांकि 462 प्रत्याशी निर्दलीय तौर पर चुनावी मैदान में हैं। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में 67.74 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार चुनाव आयोग ने पिछले चुनाव के मुकाबले 75 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है। चुनाव आयोग की ओर से 20629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। प्रदेश में लगाई गई 27 हजार 866 मशीनेंचुनावों के लिए रिजवर्ड ईवीएम सहित कुल 27 हजार 866 ईवीएम (बैलेट यूनिट) का उपयोग होगा। इसके साथ ही 24 हजार 719 कंट्रोल यूनिट तथा 26 हजार 774 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा। चुनावों में सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 225 कंपनियां सुरक्षा की कमान संभालेंगी और फ्लाइंग स्क्वॉड की 500 टीमें तथा 461 स्टेट सर्विलांस टीमें भी तैनात की गई हैं।
मतदाता 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र के साथ मतदान कर सकेंगे। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आरजीआई के स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन, केंद्रीय/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रमों का फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) शामिल हैं।
मतदाता संख्या
पुरुष 1,07,75,957
महिला 95,77,926
ट्रांसजेंडर 467
कुल मतदात 2,03,54,350
आयु वर्ग के अनुसार मतदाताओं का ब्योरा श्रेणी
मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग 5,24,514
दिव्यांग 1,49,142
85 वर्ष से अधिक आयु 2,31,093
100 वर्ष की अधिक आयु 0,08,821
सर्विस वोटर 1,09,217
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।