हरकोफैड के चेयरमैन ने संभाला पद, किसान हित की योजनाएं तैयार करने के दिए निर्देश

हरकोफैड के चेयरमैन ने संभाला पद, किसान हित की योजनाएं तैयार करने के दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
हरकोफैड के चेयरमैन ने संभाला पद, किसान हित की योजनाएं तैयार करने के दिए निर्देश


पैक्सों की मजबूती के साथ किसानों की समृद्धता ही प्राथमिक: वेद फूलां

चंडीगढ़, 9 अप्रैल (हि.स.)। हरकोफैड के नवनियुक्त चेयरमैन वेद फूलां ने मंगलवार को पहले नवरात्र के अवसर पर कार्यभार संभाल लिया। चेयरमैन फूलां ने अधिकारियों की बैठक में किसानों के हितों में योजनाएं तैयार करने के साथ ही किसान कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए अधिकारियों को रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

नवनियुक्त चेयरमैन ने कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी व राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसे निष्ठा के साथ निभाएंगे और किसानों की समृद्धता को लेकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पैक्सों की मजबूती के साथ किसान कल्याणकारी योजनाएं घर-घर तक पहुंचाना है ताकि किसान उनका आसानी से लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय की नई पहल के तहत पैक्सों में कामन सर्विस सेंटर खोलने की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा। प्रदेशभर में सीएससी के माध्यम से 400 से ज्यादा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनका किसानों को घर बैठे ही फायदा मिलेगा। इनमें किसानों के लिए मुख्यत फसल बीमा योजना, ईकेवाईसी, मेरी फसल मेरा ब्योरा, मेरा पानी-मेरी विरासत, मुआवजा आवेदन पोर्टल सहित सबसिडी योजनाओं के लिए आवेदन शामिल हैं।

अधिकारियों की बैठक के दौरान चेयरमैन वेद फूलां ने अधिकारियों को किसानों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए चलाए जाने वाले प्रशिक्षण शिविरों को गति देने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि सहकारिता मंत्रालय की सहकारिता को मजबूत करने व देश में सहकार से समृद्धि लाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं को प्राथमकिता के आधार पर किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण शिविरों को गति देने होगी। बैठक में हरकोफैड की प्रबंध निदेशक सुमन बल्हारा, प्रचार अधिकारी, अनुपमा व सहकारी शिक्षा अधिकारी जगदीप सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

इससे पहले नवनियुक्त चेयरमैन वेद फूलां ने राज्यसभा सांसद सुभाष बराला की मौजूदगी में अपना कार्यभार संभाला। राज्यसभा सांसद ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। वेद फूंला मूल रूप से फतेहाबाद के गांव फूंला के रहने वाले हैं। इसके साथ ही वे फतेहाबाद के भाजपा जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। फिलहाल वे भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के साथ चुनाव कामकाज देख रहे हैं और चुनावी रणनीति तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही वेद फूलां सिरसा लोकसभा प्रभारी भी हैं। इस अवसर पर हरियाणा एससी आयोग के चेयरमैन रविंद्र बलियाला, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, फतेहाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, डीएचबीवीएन के स्वतंत्र निदेशक वीरेंद्र गर्ग, गुलशन हंस, सरदार रिंकू मान, वेद जांगड़ा एवं प्रदेश डिजिटल प्रमुख कंवल चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story