फतेहाबाद:हारट्रोन आईटी प्रोफैशनल की मांग, नियमित करने की बने नीति

फतेहाबाद:हारट्रोन आईटी प्रोफैशनल की मांग, नियमित करने की बने नीति
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद:हारट्रोन आईटी प्रोफैशनल की मांग, नियमित करने की बने नीति


फतेहाबाद:हारट्रोन आईटी प्रोफैशनल की मांग, नियमित करने की बने नीति


कहा, 27 जून को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बारे अधिसूचना जारी करें सरकार

फतेहाबाद, 24 जून (हि.स.)। जिला फतेहाबाद में विभिन्न विभागों में कार्यरत हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा के आह्वान पर सोमवार को राज्य संयुक्त सचिव जसबीर की अगुवाई में मुख्यमंत्री नायब सिंह के नाम उपायुक्त राहुल नरवाल को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बनाने के लिए ज्ञापन सौपा।

हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने उपायुक्त से अपील करते हुए कहा कि वे इस ज्ञापन को 27 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवाये। उपायुक्त ने उपस्थित हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल को आश्वस्त किया कि वे इस ज्ञापन को समय रहते मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवाएंगे। इससे पहले हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने लघु सचिवालय में स्थित पार्क में एकत्रित होकर आगामी रणनीति पर विचार किया। बैठक में जिला में आबकारी एवं कराधान आयुक्त कार्यालय में कार्यरत हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल प्रवीण को जिला प्रधान नियुक्त करने बारे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया।

राज्य संयुक्त सचिव जसबीर ने बताया कि हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन अनुबंध के आधार पर कार्यरत लगभग पांच हजार हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स का संगठन है जो हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स की सेवाएं नियमितिकरण बारे निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने ज्ञापन सौपते हुए सरकार से एक सूत्री मांग रखते हुए कहा कि सरकार विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम, मिशन/केंद्रीय स्कीम, सांविधिक निकायों में हारट्रोन के माध्यम से अनुबंध आधार पर कार्यरत लगभग 5000 हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स की सेवाएं नियमित करने के लिए तत्काल प्रभाव से अधिसूचना जारी करें।

इसके साथ ही सरकार से यह भी मांग की है कि सरकार सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी लेकर आएं, उसे ओपन रखा जाए ताकि इस पॉलिसी में रेगुलर न होने वाले हारट्रोन कर्मचारी एक निश्चित अंतराल के बाद रेगुलर हो सके। इस मौके पर संगठन सचिव राहुल शर्मा, महासचिव मोहम्मद अलियास सहित विनोद कुमार, नरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, अनिल बिश्रोई, देवेंद्र कुमार, सतबीर, श्रुति, विंकल कंबोज, सुशील कुमार, पवन कुमार, राजेश कुमार, संगीता, संदीप सिंह, नितिन, सतीश कुमार, अंकुश, रविकांत शर्मा, रणबीर सिंह, प्रिंस सचदेवा, सुमित, राहुल, अशोक कुमार, सुनील, मोनू सिंह, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story