यमुनानगर: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डीएवी की हरकीरत ने परचम फहराया
-डीएवी की छात्रा हरकीरत ने डॉक्यूमेंट्री में मारी बाजी
यमुनानगर, 28 फरवरी (हि.स.)। डीएवी गर्ल्स कॉलेज की विज्ञान विभाग की दो छात्राओं ने एमएलएन कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में परचम फहराया है। बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की छात्रा हरकीरत ने डॉक्यूमेंट्री में प्रथम स्थान हासिल किया है। बीएससी मेडिकल अंतिम वर्ष की भारती ने पोस्टर प्रेजेंटेशन कंपीटिशन में दूसरा स्थान अर्जित किया है। बुधवार को कॉलेज में ट्रॉफी व सर्टिफिकेट के साथ पहुंची छात्राओं का जोरदार स्वागत हुआ। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉ. योगिता ने बताया कि प्रतियोगिता में गुरूनानक खालसा कॉलेज, जेएमआईटी रादौर, राजकीय महाविद्यालय अंबाला, सोहन लाल डीएवी कॉलेज अंबाला, राजकीय महाविद्यालय सिरसा, राजकीय महाविद्यालय छछरौली, जीएनजी कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की छात्रा हरकीरत ने सांख्यिकी के बिना कुछ भी संभव नहीं है, विषय पर डॉक्यूमेंट्री तैयार की। जिसमें उसने बताया कि सांख्यिकी का जीवन के हर पहलु में योगदान है।
फार्मा कंपनी में जो दवाइयां तैयार की जाती है, वहां पर भी सांख्यिकी का अहम योगदान होता है। किसी भी डेटा को सांख्यिकी के माध्यम से अध्ययन किया जाता है। जिसके आधार पर भविष्य की योजनाएं तैयार की जाती है। बीएससी मेडिकल अंतिम वर्ष की भारती ने पोस्टर प्रेजेंटेशन ने कृषि की ऐसी तकनीकों की जानकारी दी जिसमें पर्यावरण को संरक्षित कर ज्यादा लाभ लिया जा सकता है। छात्राओं ने बायोसाइंस विभाग अध्यक्ष डॉ. सुनीता कौशिक, रसायन विभाग अध्यक्ष डॉ. योगिता गुप्ता व प्राध्यापिका सुगंध लूथरा, कंप्यूटर साइंस विभाग की प्राध्यापिका मनिका व सांख्यिकी विभाग की प्राध्यापिका सुनामिका के मार्गदर्शन में कार्य किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।