हिसार: हरिसिंह सैनी का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति: स्वामी आर्यवेश

हिसार: हरिसिंह सैनी का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति: स्वामी आर्यवेश
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: हरिसिंह सैनी का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति: स्वामी आर्यवेश


हजारों युवाओं को हरिसिंह सैनी ने आर्य समाज से जोड़ा

हिसार, 21 अप्रैल (हि.स.)। आर्य समाज के नेता, नागोरी गेट आर्य समाज के प्रधान पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार को सीएवी स्कूल में किया गया। इसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद नवीन जिंदल, हिसार से प्रत्याशी रणजीत सिंह सहित सैंकड़ों लोगों ने शामिल होकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आर्य समाज के सर्वोच्च संगठन सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने कहा कि हरिसिंह सैनी एक आदर्श सामाजिक और राजनीतिक जीवन जी करके गए हैं। उनका निष्कलंक जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक है औश्र उनका जाना पूरे देश के लिए क्षति है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरिसिंह सैनी ने आर्य समाज के माध्यम से समाजसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे प्रदेश के बड़े समाजसेवी और ऋषि दयानंद के सच्चे सिपाही थे। पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि उनका स्व. श्री सैनी से 34 वर्षों का संबंध था। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।

हिसार से भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला ने कहा कि 1987 की कैबिनेट में उनके साथ काम करने का अवसर मिला। वे एक निर्भीक नेता थे। सार्वदेशिक आर्य युवा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी आदित्यवेश ने कहा कि आर्य समाज द्वारा चलाई गए युवा निर्माण अभियान में हरि सिंह सैनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही और उन्होंने हजारों नौजवानों को आर्य समाज से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। बेटी बचाओ अभियान की राष्ट्रीय प्रधान पूनम आर्या ने कहा कि 2005 में शुरू किया गया बेटी बचाओ अभियान उनके सहयोग से निरंतर चल रहा है।

इस अवसर पर स्व.हरिसिंह सैनी परिवार के साथ स्वामी रामवेश, स्वामी सच्चिदानंद, स्वामी ब्रह्मानंद, आर्य समाज के सर्वोच्च संगठन सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश की आर्य युवक परिषद के पदाधिकारी दलबीर आर्य, सत्यप्रकाश आर्य, सत्यपाल अग्रवाल, चंद्रप्रकाश पूर्व आईएएस, महावीर सैनी तथा हिसार सहित प्रदेशभर से पहुंचे सैंकड़ो लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story