सोनीपत: गोहाना के 18 गांवों में विकास कार्यों के लिए दो करोड़ मंजूर
सोनीपत, 07 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा
ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत गोहाना विधानसभा क्षेत्र के 18 गांवों में 20 विकास
कार्यों के लिए प्रदेश सरकार ने 2 करोड़ 4 लाख 89 हजार रुपये की राशि मंजूर कर पंचायतों
को जारी कर दी है। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने बताया कि यह राशि चौपालों, गलियों,
सामुदायिक भवनों और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास पर खर्च की जाएगी। सभी कार्य ग्राम
पंचायतों के माध्यम से कराए जाएंगे और अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए
गए हैं।
सोनीपत
खंड के गांव सलीमसर माजरा में बीसी चौपाल निर्माण के लिए 18 लाख 66 हजार रुपये, भटाना
जाफराबाद में अंतःकक्ष व्यायामशाला हॉल के निर्माण के लिए 16 लाख 58 हजार रुपये, गुहणा
में एससी चौपाल निर्माण के लिए 16 लाख 43 हजार रुपये, जाजी में बीसी चौपाल निर्माण
के लिए 16 लाख 43 हजार रुपये तथा करेवड़ी में आंगनवाड़ी केंद्र भवन के लिए 15 लाख
65 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। हुल्लाहेड़ी में एससी चौपाल के लिए 10 लाख 95 हजार
रुपये, नैना तातारपुर में बीसी चौपाल के लिए 10 लाख 90 हजार रुपये और रत्तनगढ़ में
तालाब की चारदीवारी के लिए 10 लाख रुपये खर्च होंगे।
इसके
अतिरिक्त बोहला में पार्क की चारदीवारी हेतु 9 लाख 97 हजार रुपये, ताजपुर तिहाड़ खुर्द
में मुख्य बस अड्डे से सरकारी स्कूल तक तथा ककरोई में लोक निर्माण विभाग सड़क तक गली
निर्माण के लिए 9 लाख 92 हजार रुपये मंजूर किए गए हैं। बड़वासनी में श्मशान घाट की
चारदीवारी व अन्य कार्यों के लिए 9 लाख 83 हजार रुपये, बादशाहपुर माछरी में गली निर्माण
के लिए 9 लाख 10 हजार रुपये, महलाना में गली निर्माण के लिए 9 लाख 87 हजार रुपये और
माहरा में वाल्मीकि चौपाल के जीर्णोद्धार के लिए 9 लाख 96 हजार रुपये जारी किए गए हैं।
सलारपुर
माजरा में गली निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपये, जुआं में सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार
के लिए 5 लाख 49 हजार रुपये तथा वृद्धाश्रम के जीर्णोद्धार के लिए 3 लाख 24 हजार रुपये,
महीपुर में विभिन्न गलियों के निर्माण के लिए 5 लाख 52 हजार रुपये और रोलद लतीफपुर
में वाल्मीकि व एससी चौपाल निर्माण के लिए 4-4 लाख 93 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

